लखीमपुर का असर उत्तराखंड तक! किसानों का टेंट देख कैबिनेट मंत्री ने किया कार्यक्रम रद्द

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी प्रकरण की धमक उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है जिसका खमियाजा बीजीपी नेताओं को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम का शिलान्यास करने का कार्यक्रम रखा था. जैसे ही इसकी भनक किसानों को लगी, तभी किसानों ने अपना टेंट भी कार्यक्रम स्थल के सामने ही गाड़ दिया.

लखीमपुर खीरी प्रकरण के बाद से किसानों के आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है. इसको लेकर किसानों के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बीजीपी के सभी कार्यक्रम का विरोध की धमक अब उधम सिंह नगर में देखने को मिल रही है. जहां कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम का शिलान्यास प्रोग्राम था.

इसको लेकर किसानों ने भारी विरोध कर दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने अपना कार्यक्रम रद्द कर वर्चुअल मोड़ में शिलायन्स किया. विधानसभा गदरपुर के ग्राम खेमपुर में बुक्सा जनजाति के पूर्वज राजा जगत देव महाराज इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया.

इसको लेकर किसानों ने भारी विरोध कर दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने अपना कार्यक्रम रद्द कर वर्चुअल मोड़ में शिलायन्स किया. विधानसभा गदरपुर के ग्राम खेमपुर में बुक्सा जनजाति के पूर्वज राजा जगत देव महाराज इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया.