प्रिंसिपल की बेटी को पास कराने के लिए पेपर लीक, STF ने 2 को दबोचा, बहन-भाई समेत 4 फरार

यूपी में रविवार को हुई एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रिंसिपल/असिस्टेंट टीचर सेलेक्शन परीक्षा-2021 में प्रयागराज में डॉक्टर केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी और टीचर अशोक तिवारी ने पर्चा आउट कर दिया, इसकी भनक STF को लग गई, समय न गवते हुए STF ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, STF के सीओ नवेंदु सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल ने बेटी को पास कराने के लिए पेपर आउट कराया है, इस प्रकरण में कॉलेज के वाइस प्रिंसपल आकाश खरे, प्रिंसिपल का बेटा अनुग्रह उर्फ छोटू, बेटी आकांक्षा द्विवेदी और सॉल्वर वीरेंद्र कुमार फरार हैं, इनकी तलाश की जा रही है।जाने कैसे हुआ पेपर लीकआरोपी अशोक तिवारी ने STF को बताया कि 9 बजकर 37 मिनट पर पेपर जैसे ही क्लास में पहुंचा, तो प्रिंसिपल राम नारायण के कहने पर उसकी फोटो खींच ली, उसके बाद फोटो प्रिंसिपल के बेटे और वाइस प्रिंसिपल को भेज दिया, ताकि वो सॉल्वर की मदद से प्रिंसिपल की बेटी आकांक्षा, जो भारत स्काउट्स एंड गाइड इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पेपर दे रही थी, उसका पेपर हल करा सकें,प्रयागराज में एक माध्यमिक विद्यालय में कुछ अभ्यर्थियों में प्रश्नपत्र का हल दिए जाने की अफवाह फैली, इसके बाद परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया, नारेबाजी तक हुई, हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया, परीक्षा केंद्र से निकले अभ्यर्थियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि कुछ लोगों को पहले से ही प्रश्नपत्र का हल दे दिया गया था, जब विरोध शुरू हुआ तो परीक्षा केंद्र के संचालकों ने जबरन कॉपी छीन ली, अभ्यर्थियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि करीब 6 से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का हल दे दिया गया था।प्रदेशभर में 737 सेंटर्स पर हुई परीक्षासचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से टीचर भर्ती की परीक्षा पूरे प्रदेश में 737 केंद्रों पर कराई गई, यह परीक्षा दो पालियो में हुई, पहली पाली की परीक्षा प्रदेश के 688 केंद्रों पर सुबह 10 से 12:30 तक, और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से तीन बजे तक 49 केंद्रों पर हुई