इस वर्ष भी काफी भव्य रहा विजयादशमी पर्व पर लगने वाला समेंदा मेला

आजमगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व पर लगने वाला समेंदा मेला काफी भव्य रहा। मेले में लगे दुर्गा पाण्डालां में देवी गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। समेंदा मेले में आये आस पास के गांवों के लोगों ने जमकर खरीददारी की। जय मां दुर्गा समेंदा मेला कमेटी की तरफ से मेले में जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण गायकों ने भक्ति गीतों से समां बांध दिया। मेले में लगे झूले पर बैठकर बच्चों ने आनन्द उठाया।
मेले के प्रमुख आयोजक शशि प्रकाश सिंह मुन्ना समेंदा ने कहाकि जय मां दुर्गा समेंदा मेला कमेटी की तरफ से प्रतिवर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें समेंदा के अलावा आस पास के गांव के लोग  का सहयोग रहता है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सठियांव के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा नेता लक्ष्मण मौर्य को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। मेले में देवदास सिंह, दिव्यांशु सिंह, दीपक गोंड, बिन्दु मौर्य, श्याम यादव, आशीष यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot