बलिया एसपी के निर्देश पर आपसी रंजिश मे चाकू मारकर घायल कर देने वाले अभियुत को रसड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा आपसी रंजिश मे चाकू मारकर घायल कर देने व ईलाज के दौरान 01 व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से संबन्धित घटना का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियंत्रण व अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत पर मु0अ0सं0 303/2021 धारा 302/34, 324/323/504/506 भादवि मे वांछित अभियुक्त जयचन्द्र उर्फ जैकी पुत्र मार्कण्डे राजभर ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया को रोडवेज बस स्टैण्ड के गेट पर करीब 04.30 बजे प्रातः मुखबिरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरणः-
दिनांक 16.10.2021 को वादी मुकदमा श्री मंयक चौहान पुत्र रामजीत चौहान नि0 महाराजपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा एक लिखित तहरीर बावत मेला देखकर रसड़ा से घर जाते समय बहद ग्राम सिगही मां काली मंदिर के पास (रसड़ा जाम मार्ग) देवेन्द्र चौहान व सुनिल चौहान को एक मोटरसाईकिल संख्या UP60AH 0368 पर सवार चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मारपीट करते समय बीच बचाव करते समय चाकू से देवेन्द्र चौहान पुत्र रामप्रीत चौहान व सुनील चौहान पुत्र योगेन्द्र चौहान तथा वादी मुकदमा मंयक चौहान उपरोक्त नि0गण ग्राम महाराजपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया को मारकर घायल करने तथा गाली गुप्ता देने व जान से मारने की घमकी देने के सम्बन्ध मे थाना रसड़ा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 303/2021 धारा 324/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया था । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना हेतु व0उ0नि0 मनोज कुमार को दी गयी । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तगण 1. अमित कुमार उर्फ प्रेम यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद, 2. अमरनाथ यादव पुत्र प्रहलाद यादव, 3. अमित यादव पुत्र राजनारायण यादव, 4. जय चन्द उर्फ जैकी राजभर पुत्र मारकण्डे राजभर नि0गण ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया की नामजदगी प्रकाश मे आयी । वादी मुकदमा द्वारा पुनः एक तहरीर के माध्यम से सूचित किया गया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मजरुब देवेन्द्र चौहान पुत्र रामप्रीत चौहान नि0 महाराजपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया की ईलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे (सैदपुर जिला गाजीपुर के पास) मृत्यु हो गयी । जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी अभियुक्तगण 1. अमित कुमार उर्फ प्रेम यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद, 2. अमरनाथ यादव पुत्र प्रहलाद यादव, 3. अमित यादव पुत्र राजनारायण यादव निवासीगण छितौनी थाना रसड़ा बलियो को दिनांक 17.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका है । मुकदमा उपरोक्त मे शेष अभियुक्त जयचन्द उर्फ जैकी उपरोक्त वांछित था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी । जिसकी आज गिरफ्तारी की गयी है ।
अभियुक्त का नाम पता –
- जयचन्द उर्फ जैकी राजभर पुत्र मारकण्डे राजभर ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया
गिरफ्तारी का स्थान व समय- - रोडवेज बस स्टैण्ड के गेट थाना रसड़ा जनपद बलिया पर करीब 04.30 बजे प्रातः
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- - प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह थाना रसड़ा बलिया
- का0 दीपू यादव थाना रसड़ा बलिया
- का0 पवनेश गौतम थाना रसड़ा बलिया
- का0 विपिन यादव थाना रसड़ा बलिया