आजमगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव में सोशल अडिट की प्रक्रिया एवं इसकी उपयोगिता में सेमिनार का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 21 अक्टूबर — जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने बताया कि निदेशक सोशल आडिट उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव में सोशल अडिट की प्रक्रिया एवं इसकी उपयोगिता में सेमिनार का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में सोशल अडिट के जागरूकता, जनसहभागिता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता को बढाने हेतु चर्चा की गयी तथा सोशल अडिट में आ रही कठिनाइयों को दूर करने हेतु भी चर्चा की गयी है।
सेमिनार मे जिला विकास अधिकारी ,उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी ,खण्ड विकास अधिकारी, मनरेगा क्रियान्वयन से जुडें अन्य कार्यदायी संस्था के अधिकारी, जिला सोशल अडिट कोआर्डिनेटर एवं ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर/ब्लाक संसाधन व्यक्ति द्रारा प्रतिभाग किया।