दीपावली मेले का सुनियोजित आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक

आजमगढ़ 22 अक्टूबर– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात्रि दीपावली मेले का सुनियोजित आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका आजमगढ़ में आईटीआई मैदान एवं नगर पालिका मुबारकपुर में रामलीला मैदान में दीपावली के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाए। मेले का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से 04 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ एवं मुबारकपुर स्वयं आईटीआई मैदान एवं मुबारकपुर में रामलीला मैदान का निरीक्षण करते हुए यथा आवश्यक निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं उप जिलाधिकारी सदर से प्राप्त करते हुए मेले का आयोजन आईटीआई मैदान आजमगढ़/रामलीला मैदान मुबारकपुर में कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित अधिशासी अधिकारीगण एक रूपता की दृष्टि से पण्डाल/टेन्ट लगवायेंगे, जिसमें स्टाल लगाये जाने हेतु स्थान चिन्हित करते हुए उक्त मेले में लगाये जाने वाली दुकानों के मालिकों से नियमानुसार जितने क्षेत्रफल में उनके द्वारा दुकान लगाई जायेगी उन्हें आवंटित करते हुए टेन्ट पर होने वाले व्यय का भुगतान करायेंगे। यह भी ध्यान रखा जायेगा कि पटरी, रेहड़ी, विक्रताओं को उपरोक्त अवसर पर अपनी आय बढ़ाये जाने के दृष्टिगत उन्हें प्रेरित करते हुए निःशुल्क प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखा जायेगा कि दुकानदारों को दुकान आवंटित करते समय एक रूपता की दृष्टि से छोले, फुल्की, चाट एवं मिठाईयों आदि की दुकानें एक तरफ लगायी जाये। उन दुकानों पर कूड़ेदान का भी प्रबन्ध किया जाये। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पण्डाल में किसी भी प्रकार की आग या अन्य किसी प्रकार की दुर्घटनायें न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रबन्धक अग्रणी बैंक (एलडीएम) उपरोक्त अधिकारियों से यथा आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए व्यापारियों को प्रेरित करते हुए लोगों की आय बढ़ाये जाने के उद्देश्य से धनतेरस एवं दीपावली के उक्त अवसर पर विशेष शिविर आयोजित कराते हुए उक्त मेले स्टाल लगवा कर नियमानुसार ऋण वितरण कराते हुए मेले का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त डीजिटल लेन-देन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए एक अलग से स्टाल लगवायेगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आये हुए किसी भी नागरिक/व्यक्ति से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ एवं सम्बन्धित अधिशासी अधिकारीगण मेले में कोविड-19 कोरोना वायरस की गाईड लाईन का अनुपालन कराते हुए मानक एवं हैण्ड सेनेटाइजर तथा पण्डालों को सेनिटाईजेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। परियोजना अधिकारी डूडा अपने विभाग से सम्बन्धित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं कौशल विकास योजना आदि क्रियान्वित योजनाओं के सम्बन्ध में एक विशेष शिविर आयोजित कराते हुए पोस्टर बैनर लगाते हुए उक्त मेले में अपनी स्टाल लगायेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी प्रगतिशील किसानों को चिन्हित करते हुए मेले में प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करेगें। सहायक आयुक्त उद्योग अधिकारी जिले में निर्मित ब्लैक पाटरी, बनारसी साड़ियों, मिट्टी बर्तन, खादी आदि के कपड़ों की अलग-अलग प्रर्दशनी लगवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा उक्त मेले में एक विशेष स्वास्थ शिविर आयोजित कराते हुए लोगों को आयुष्मान भारत योजना एवं सरकार की प्रमुख स्वास्थ सम्बन्धित योजनाओं से जागरूक कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियत समय से अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाकर उक्त मेले के आयोजन को शासन की प्राथमिकता के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-22-10-2021—–