लखनऊ:- आज दिनांक 26 अक्टूबर मंगलवार को अहिंसा दल जोकि रामराज्य को समर्पित सनातन एवं हिंदू समर्थित सक्रिय पार्टी है का आज बिहार चुनाव में विजय प्राप्त प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह किया गया जिसमें पूरे प्रदेश एवं आठ राज्यों में सक्रिय पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार में विजय प्राप्त प्रत्याशियों का भव्य स्वागत किया गया व उनका अभिनंदन किया गया, एवं सभी क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री तेजपाल दास जी महाराज महंत श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या जी उपस्थित रहे और उन्होंने अहिंसा दल पार्टी एवं सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्री राम जी का दरबार तथा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया व अपना आशीर्वाद दिया साथ ही समारोह में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजकुमार राजपूत जी ने उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को संबोधित किया व पार्टी की आगामी योजना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बारे में चर्चा की एवं दिशा निर्देश दिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बिहार में विजय प्राप्त होने को बताया कि माता जानकी जी की जन्मभूमि से आशीर्वाद मतलब ननिहाल से आशीर्वाद मिल चुका है अब 2022 में भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिलना तय है, अतः पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभी को जय घोष के नारे लगवाए एवं अपने अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य करने एवं जनसंपर्क करने के लिए आव्हान किया एवं अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2022 की रणनीति तैयार की, मौके पर बहुत बड़ी संख्या में पार्टी से नए कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की एवं पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वादा किया। समारोह में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माननीय श्री अजय कुमार लोधी जी ने कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयार रहने को कहा और साथ ही कहा कि जैसे बिहार में आप लोगों ने प्रदर्शन किया है, उससे बड़ा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में करके दिखाएंँगे साथ ही समारोह में आठ राज्यों में सक्रिय पार्टी के पदाधिकारी एवंँ प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें बिहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष उन्होंने बिहार में जीत हासिल होने पर खुशी व्यक्त कि व अहिंसा दल पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजकुमार राजपूत जी का आभार व्यक्त किया साथ ही आश्वासन दिलाया भविष्य में पार्टी बिहार में और अच्छा प्रदर्शन करेगी। समारोह में शक्ति प्रदर्शन करते हुए सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











