सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़। जिले के सभी ब्लाकों में द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव कराये जाने को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने चुनाव के लिए सम्बन्धित ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पर्यवेक्षक बनाये जाने की मांग किया।
जिलामंत्री ओंकार नाथ ने बताया कि जिले के 22 ब्लाकों में से 20 ब्लाकों पर संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव कराया जायेगा। मार्टिनगंज, लालगंज का 7 नवम्बर, फूलपुर, मिर्जापुर ब्लाक का 9 नवम्बर, अहिरौला, तरवां ब्लाक का 10 नवम्बर, तहबरपुर महराजगंज ब्लाक को 13 नवम्बर व पवई, अतरौलिया ब्लाक का 15 नवम्बर को चुनाव होगा। इसी प्रकार ठेकमा, बिलरियागंज ब्लाक का 17 नवम्बर, रानी की सराय, पल्हनी ब्लाक का 20 नवम्बर, अजमतगढ़, हरैया ब्लाक का 22 नवम्बर, सठियांव, जहानागंज ब्लाक का 25 नवम्बर और पल्हना, कोयलसा ब्लाक का कर्मचारी संघ का चुनाव 27 नवम्बर को कराया जायेगा। जिला मंत्री ने बताया कि मेंहनगर और मुहम्मदपुर ब्लाक के चुनाव के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं किया गया है।