काशिफ आज़मी | मुबारकपुर |
मुबारक़पुर : सठियाँव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंम मैनेज़र मोहम्मद शोएब खान ने कुरान को पढ़ कर शुरू किया तथा विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि डी वाई एस.पी. सदर अकमल खान ने विद्यार्थियों को बताया किया कि ” शिक्षा के इस दौर में टेक्नोलॉजी का कितना महत्व है “इस मौके पर डॉक्टर सरफराज़ नवाज़, डॉक्टर महमूद मिर्ज़ा, डॉक्टर शमीम अहमद ,डॉक्टर मोहम्मद फ़ैयाज़ खान प्रिसिपल रफ़ी अहमद ,सबा मिस, सोमैमा मैडम,सुनील सर सैकड़ो छात्र, छात्राएं व अभीभावक मौजूद रहे