आज 31 अक्टूबर 2021 को कृष्णा पटेल महाविद्यालय रोहुवार, बेदौली आज़मगढ़ पर स्वतंत्रता के बाद देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती समारोह में विशेष अतिथि ऑल टीचर्स एण्ड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के जिला संयोजक श्री सुभाष चंद यादव जी ने कहा कि पटेल जी ने विभिन्न रियासतों को मिलाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया था ताकि भारत निरंतर प्रगति करता रहे,पर आज दुर्भाग्य की बात है कि भारत को प्रगति के मार्ग पर ले जाने वाले फौजियों,सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों से उनके बुढ़ापे की लाठी छीन ली गयी है,जिसके कारण वर्तमान समय मे सभी शिक्षक कर्मचारी इसके लिए आन्दोलित हैं।अटेवा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु जी पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष करते हुए सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों विभिन्न विभागों के संगठनों से मिल रहे हैं।केन्द्र सरकार ने जनवरी 2004 व प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियां के लिए बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) लागू कर दी है,जो कर्मचारियों के हित मे नही है।इसी तरह सरकारी विभागों का निजीकरण करना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राम ललित चौधरी जी को अटेवा जिलासंयोजक ने पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध के संदर्भ में ज्ञापन देते हुए अटेवा की मांग को अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने और संसद विधानसभा में प्रमुख से रखने की मांग किया। कार्यक्रम में डा. रामजी वर्मा, डॉ बृजेश प्रजापति,कन्हैया लाल जी,विद्या सागर पटेल,सत्य नारायण यादव,सतीश सिंह पटेल,धनश्याम, नवल किशोर,सूर्यभान यादव,अविनाश पटेल,सत्य नारायण सिंह,दिनेश यादव आदि अटेवियन्स उपस्थित रहे।