कार सेवकों की पुण्य स्मृति में बजरंगदल लालगंज इकाई द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन


विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा दधीचि रक्तदान शिविर का आयोजन संस्कार मैरिज हॉल के प्रांगण में किया गया।
बजरंग दल लालगंज के जिला व विभाग संयोजक कुँवर गजेंद्र सिंह ने बताया कि सन् 1990 में जब निर्दोष नि:हत्थे राम भक्तों पर प्रदेश सरकार ने निर्ममतापूर्वक गोली चलवाई कर हत्या करवाई थी उसमें बहुत सारे रामभक्त ऐसे भी थे जो खून की कमी से शहीद हो गए ब्लैक बैंकों में रक्त की कमी पड गई थी
इसलिए बजरंग दल ने यह संकल्प लिया की इस देश में किसी भी हिन्दू को खून की कमी से मरने नहीं देंगे और हर वर्ष बजरंग दल पुरे भारत वर्ष में 30 अक्टूबर व 02 नवंबर के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन करता है,और रक्तदान शिविर से प्राप्त रक्त को ब्लड बैंक में रखकर जिस भी हिन्दू को आवश्यकता पड़ती है, उसे उपलब्ध कराता है।
इसी क्रम में आज लालगंज इकाई द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ तमाम हिन्दू समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर सहभागी इस कार्यक्रम में बने।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उप मुख्य चिकित्सक अधिकारी मनोज सरोज जी व प्रान्त सह सेवा प्रमुख केदार वर्मा जी राम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किए।
इस अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ,जिला सह संयोजक बजरंग दल सुरज पाण्डेय ,जिला मंत्री विजय ,जिला सह मंत्री मनोज, मृत्युंजय नगर अध्यक्ष देवाशीष शुक्ला ,निलेश, चन्द्रेश, विजय ,शिवा,आकाश,व सैकड़ो कार्यकर्ता बन्धू उपस्थित रहे।