होमगार्ड व दिव्यांग फल विक्रेता के बीच हुआ विवाद, चले डंडे व चाकू दोनों हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस

फूलपुर कस्बे में आज रविवार को 11 बजे के करीब मुड़ीयार पर सड़क के किनारे लगी फल की दुकान को लेकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड श्रीकांत पांडे व दिव्यांग फल विक्रेता मनु सोनकर पुत्र विनोद कुमार उम्र 24 निवासी ग्राम सभा फूलपुर देहात के बीच कहासुनी हो गई इस बीच दिव्यांग द्वारा कुछ कहने पर होमगार्ड ने डंडे से वार कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई इस बीच चाकूबाजी भी हुई जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ

पहुंचे कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पांडे ने घायल मनु को लाया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए किया रेफर वही होमगार्ड श्रीकांत पांडे भी घायल है जिसका चल रहा है निजी अस्पताल में इलाज इस घटना के संबंध में घायल युवक की मां ने होमगार्ड पर लगाया चाकू डंडे से मारकर घायल करने का आरोप वही कोतवाल ने कहा पूरे प्रकरण की जांच कर होगी सख्त कार्रवाई।