ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
अंबारी। दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा पांच की छात्रा से शनिवार की शाम को उसके रिश्ते में नाना लगने वाले अधेड़ ने दुष्कर्म किया। रविवार को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर ली।
पीड़ित 11 साल की बच्ची मूलरुप से बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसका ननिहाल दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में है। जहां वह अपनी मां के साथ रहती है। यहीं पर बच्ची कक्षा पांच में पढ़ती है। शनिवार को बच्ची की मां दवा लेने के लिए बाजार चली गई थी। इस दौरान सुनसान माहौल पाकर पड़ोसी रिश्ते में नाना लगने वाला घर पहुंच गया। सुनसान माहौल पाकर वह बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। देर शाम को बच्ची की मां जब घर पहुंची तो वह आपबीती बताई। रविवार को बच्ची की मां ने थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ली। एसओ दीदारगंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।