छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदनों को विद्यालय लागिन से तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें -जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल
आजमगढ़ 09 नवम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन का संस्था द्वारा अग्रसारण करने की गति अत्यन्त धीमी है।
उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा किया है कि छात्रवृत्ति समय सारणी में निर्धारित तिथि से पूर्व समस्त अध्ययनरत छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण कराया जाय तथा पात्र आवेदनों को विद्यालय लागिन से तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों को ससमय छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो। यदि किसी पात्र छात्र का आवेदन शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं होता है तो सम्बन्धित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।