बलिया एसपी के निर्देश पर नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को रसड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेस नोट थाना रसड़ा जनपद बलिया
दिनांक 09.11.2021

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय त्रिपाठी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव सिंह के नेतृत्व में रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह, हेड कांस्टेबल मनसुख यादव , कांस्टेबल समर बहादुर यादव द्वारा आज दिनांक 09.11.2021 को समय करीब 11.40 बजे मुखबीरी सूचना के आधार पर अभियुक्त अमित सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी कामसीपुर नगहर थाना रसड़ा जपनद बलिया को प्राइवेट बस स्टैण्ड कस्बा रसड़ा से गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अमित सिंह पुत्र मंजीत सिंह उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

घटना का विवरणः-
अवगत कराना है कि दिनांक 08.11.2021 को वादी मुकदमा द्वारा थाने पर लिखित तहरीर देकर स्वयं की पुत्री ABC (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष के साथ दिनाँक 07.11.2021 समय 23.30 बजे रात्रि छेड़खानी करने की नियत से छत के रास्ते से आकर हाथ पकड़ लेने के सम्बन्ध मे पड़ोसी अमित सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी कामसीपुर नगहर थाना रसड़ा बलिया के विरूद्ध दाखिल किये । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0. 329/2021 धारा 354(क) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर सिहं को आवंटित की गयी थी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–

  1. अमित सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी कामसीपुर नगहर थाना रसड़ा जनपद बलिया
    गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय–
  2. प्राइवेट बस स्टैण्ड कस्बा रसड़ा, दिनांक 09.11.2021 समय करीब 11.40 बजे ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  3. उ0नि0 श्री चंद्रशेखर सिंह, प्र0चौ0 चौकी उत्तरी थाना रसड़ा जनपद बलिया
  4. HC मनसुख यादव, चौकी उत्तरी थाना रसड़ा जनपद बलिया
  5. का0 समर बहादुर सिंह, चौकी उत्तरी थाना रसड़ा जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस