लखनऊ में होगा अधिवक्ता महा सम्मेलन, 5000 तक लोगों पहुँचने की है संभावना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस (विधि विभाग) के सभी प्रदेश, मंडल ,ज़िला ,शहर एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ता साथियों जैसा कि आप सभी को अवगत कराया जा चुका है की बड़े स्तर पर “अधिवक्ता कल्याण, अधिवक्ता अधिकार एवं न्यायिक सुधार” संबंधित मांगों को लेकर आपका अपना कांग्रेस विधि विभाग संभवता दिसंबर के तीसरे हफ्ते में लखनऊ में कम से कम 5000 से अधिक संख्या में ‘अधिवक्ता महा सम्मेलन ‘ आयोजित करने का इच्छुक है और जिसमें हमारी नेता व कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी से शिरक़त का निवेदन किया गया है उनके सुविधा अनुसार तारीख़ घोषित की जानी है। उपर्युक्त ‘महा समेलन’ की तैयारी के सिलसिले में निम्न लिखित दिनांकों को संबंधित मंडल व जिला मुख्यालय पर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष (विधि विभाग) नितिन मिश्रा जी ‘एडवोकेट’ अपनी टीम के साथ ज़िले पर पहुंच कर वहां के अधिवक्ता पदाधिकारियों व वहां की बार से वहाँ के कांग्रेस विधि -विभाग द्वारा आयोजित कार्यकम में मुलाक़ात करेंगे व अधिवक्ता हितों की मांगों पर चर्चा करेंगे व उक्त ‘महा सम्मेलन’ में अधिक-से-अधिक संख्या में अधिवक्ता लोगो के आने व सफल बनाने सम्बन्धित बातों से अवगत कराएंगे