गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के दिन भारी संख्या में आप लोग पहुँचे -अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा के नेता व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने 13 नवंबर दिन शनिवार को आजम बांध, यशपाल में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास व उसके बाद होने वाली जनसभा को सफल बनाने हेतु सदर विधानसभा क्षेत्र के सुम्भी, गंभीरवन, धरवारा, किशुनपुरा आदि गांवों में भ्रमण कर जनसामान्य से कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए जनसभा को सफल बनाने आह्वाहन किया।
श्री मिश्र ने कहाकि पिछले कई वर्षों से आजमगढ़ के बुद्धिजीवियों और छात्रों की मांग- जिसे पूर्ववर्ती सपा सरकार ने  सदन में यह कहकर नकार दिया था कि- आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का कोई औचित्य नहीं है, हमारी सरकार ने पूरा किया। मुझे यह कहते खुशी हो रही है कि मैंने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया था। अब यह शुभ दिन आ गया है जब 13 नवंबर को भारत सरकार के गृहमंत्री द्वारा इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास होगा और जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर भव्य विद्यालय तैयार होगा।