पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा उ0प्र0 सीधी भर्ती 2021 के परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा उ0नि0 नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ0प्र0 सीधी भर्ती 2021 के परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।
दिनांक 12/11/2021 से 03/12/2021 तक होने वाली उ0नि0 नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ0प्र0 की सीधी भर्ती -2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों का आज दिनांक 11/11/2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । सर्वर रूम का भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र पर लगे कम्प्यूटर तथा सीसीटीवी कैमरों का फीड बैक लिया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वर्मा नें सम्बन्धित को निर्देश दिये कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, राउटर लगे होने चाहिए । जिससे कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केन्द्र में बैठे परीक्षार्थियों की निगरानी की जा सके ।