राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र पिछड़ा मोर्चा ने उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा

 

पिछड़ा मोर्चा ने इवीएम पर्ची का शत-प्रतिशत मिलान या बैलेट पेपर से विधानसभा चुनाव कराने की की मांग।

10 दिसंबर को पिछड़ा मोर्चा ने भारत बंद का किया ऐलान।

आजमगढ़/ सगड़ी तहसील पर दर्जनों की संख्या में पिछड़ा मोर्चा के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी कार्यालय सगड़ी को सौंपा।

सगड़ी तहसील पर शुक्रवार दिन में 2:00 बजे राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा जिनमें मुख्य रुप से जाति आधारित जनगणना कराने व किसान विरोधी तीनों बिल वापस लेने और ईवीएम के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत पर्ची का मिलान कराने या बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की वहीं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली व निजी करण समाप्त करने और ना होने तक सभी निजी क्षेत्रों को संवैधानिक संरक्षण देने के साथ असम में नागरिकता से वंचित लोगों को अधिकार देने की मांग की। वहीं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तीसरे चरण के घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को तहसील पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। चौथे चरण में 25 नवंबर को सभी तहसीलों पर रैली प्रदर्शन करने के साथ पांचवें चरण में 10 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राम विनय पटेल के साथ रामदवर,गनेश,जय बहादुर, वीरेंद्र,राम लखन, सुभाष, राजकुमार,दिवाकर,मनोज,धर्मेंद्र, मुनीब आदि लोग मौजूद रहे।