श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना फेफना के प्र0नि0 श्री सुनील चन्द्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 195/2021 धारा 376,452,506 IPC के वांछित अभियुक्त इम्तियाज अहमद पुत्र जमालुद्दीन अंसारी निवासी इन्दरपुर थाना फेफना जनपद बलिया को आज दिनांक 14.11.2021 को सागर पाली रेलवे स्टेशन के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया । थाना फेफना पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
संबन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 195/2021 धारा 376,452,506 IPC थाना फेफना बलिया ।
बरामदगी-
1. 01 अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री सुनील चन्द्र तिवारी थाना फेफना बलिया
2. का0 प्रदीप कुमार सोनकर थाना फेफना बलिया
3. का0 शैलेन्द्र यादव थाना फेफना बलिया
4. का0 सौरभ गिरी थाना फेफना बलिया
5. का0चा0 शैलेन्द्र कुमार थाना फेफना बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस