अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथयात्रा 16 नवंबर को पहुंचेगी आजमगढ़

आजमगढ़, 14 नवंबर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथयात्रा लेकर 16 नवंबर को आजमगढ़ आ रहे हैं इसी परिपेक्ष में निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में तहबरपुर थाने के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है । उक्त कार्यक्रम 17 नवंबर 2021 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा । आज तैयारियों एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने स्थानीय विधायक आलमबदी आजमी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । इस अवसर पर उनके साथ तहबरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष अशोक यादव भोला, बाबू मुस्तजाब आलम, सुरेश यादव प्रधान, टेकई यादव प्रधान, राकेश यादव, अदील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।