बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मरने वालों में 5 लोग फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उनके साथ कार ड्राइवर की भी मौत हुई है। हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग पर मंगलवार की सुबह 6:10 बजे यह हादसा हुआ है। इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक और टाटा सुमो की टक्कर में सुमों सवार लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेंजा है, वहीं घायलों की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सालय से पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है सभी लोग लालजीत सिंह की पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने पटना गए थे। परिवार के कुल 15 लोग दो बहनों से वापस लौट रहे थे, उनमें एक टाटा सूमो हादसे की शिकार हो गई। ट्रक पटना की ओर से जा रही थी जबकि टाटा सूमो में सवार लोग जमुई खैरा लौट रहे थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











