दीवान के घर से 10 लाख के गहने चोरी, पुलिस चोरों की गिरफ्तारी में जुटी

प्रयागराज। चोर इस कदर दुस्साहसी होगें कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि दिन है या रात, घर आम आदमी का है या फिर पुलिसवाले या फिर किसी अधिकारी का। उन्हें तो बस मौका चाहिए और फिर हाथ साफ कर चपत हो जाते हैं। ताजा मामला में एसएसपी आफिस में तैनात दीवान संजय राय के घर से चोरों ने तकरीबन 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर संजय और उसका परिवार परेशान हो गया। पुलिस एक संदिग्ध युवक को उठाकर चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक चोरी का सुराग नहीं लग सका है।
मिली जानकारी के अनुसार, नैनी थाना क्षेत्र के जमनोत्री नगर मोहल्ला निवासी संजय राय एसएसपी कार्यालय में दीवान के पद पर तैनात है। वह 21 नवंबर को रिश्तेदार के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए हुए थे। मकान की चाबी मोल्ले में रहने वाले पियूष चतुर्वेदी को देकर गए थे। मंगलवार को पियूष ने फोन करके संजय को बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो देखा आलमारी के लाकर को प्लास से खोला गया था। उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए के आभूषण गायब थे। मकान के अन्य किसी दरवाजे का ताला नहीं टूटा था। तब उन्होंने नैनी थाने में चोरी की लिखित शिकायत दी। नैनी थाने की पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।