आजमगढ़ :एडीए के अधिकारी व कर्मचारी पर मिलीभगत का आरोप लगा डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। शहर के हरवंशपुर निवासी शिवकुमार पुत्र स्व रामलखन ने मंगलवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर एडीए के अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से हो रहे अनाधिकृत निर्माण को अविलंब रोके जाने व ध्वस्त किए जाने की मांग किया।
शिकायतकर्ता शिवकुमार पुत्र स्व रामलखन ने बताया कि मेरे विपक्षीगण द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को एडीए ने 18 नवंबर 2021 को नियम विरूद्ध पाए जाने पर सील कर दिया गया था। आरोप है उक्त लोगों द्वारा जो नक्शे में भूमि दिखाई गई वह शिकायकर्ता की आबादी की भूमि है। उक्त विवादित भूमि का वाद मुकदमा विचाराधीन है। इसके बावजूद दबंगों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसे जांचोपरांत एडीए ने सील करते हुए थाना सिधारी की अभिरक्षा में दे दिया गया। आरोप है कि विपक्षीगणों द्वारा एडीए और थाना पुलिस को प्रभाव में लेकर सील तोड़कर खुलेआम अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जो कि नियम विरूद्ध है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से उक्त अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त कराए जाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।