थाना चौरी जनपद भदोही : पंचायत भवन से समरसेबल चोरी होने की घटना का सफल अनावरण
√ चोरी गया समरसेबल व तार बरामद
√ दो शातिर चोर गिरफ्तार
√ गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक अदद चाकू बरामद-
दिनांक- 07/12/2021 को थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलापुर में पंचायत भवन से समरसेबल चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-133/2021 धारा-379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा घटित घटनाओं के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष चौरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अठगोडवा नहर पुलिया के पास से दो शातिर चोर अभियुक्तों क्रमशः संदीप पुत्र टट्टर एवं राम दिनेश पुत्र राजकुमार निवासीगण विक्रमपुर सिकंदरा थाना औराई जनपद भदोही को पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी गए समरसेबल व तार तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 66 जेड 5464 व एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर घटना में शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए अभियोग का सफल अनावरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा- 411 आईपीसी की बढ़ोतरी किया गया। एवं एक अदद चाकू नाजायज बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-134/2021 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम संदीप पुत्र पट्टर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।