आजमगढ़, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 18वें विश्व भ्रष्टाचार निरोध दिवस को प्रयास सामाजिक संगठन ने जलूस निकालकर घूसखोरी को सहन न करने का आह्वान किया एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रयास सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश यादव के बताया कि आजमगढ़ मण्डल मुख्यालय पर एण्टी-करप्शन विभाग का कार्यालय क्रियाशील नहीं है, आजमगढ़ मण्डल मुख्यालय के स्थापना काल से ही जनपद सहित समूचा मण्डल एण्टी-करप्शन टीम की कार्यवाही हेतु आजमगढ़ के पुराने मण्डल गोरखपुर मण्डल पर ही आश्रित है। जिससे शिकायतकर्ताओं को अन्यत्र मण्डल के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे शिकायतकर्ताओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 18वें विश्व भ्रष्टाचार निरोध दिवस के अवसर पर हमने मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन में इन बातों का उल्लेख करते हुये थाना, तहसील, ब्लाक मुख्यालयों सहित सीएमओ, आरटीओ, पीडब्लूडी निबंधन कार्यालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों में एण्टीकरप्शन विभाग के नाम व नम्बर प्रदर्शित करने की मांग की है। क्योंकि हमारी चाहत वंचितों की राहत, जो पीड़ित का पक्ष है वहीं हमारा लक्ष्य है, प्रयास संगठन का आदर्श वाक्य है, जिसे अमलीजामा पहनाने के लिये हम सतत क्रियाशील हैं।
प्रयास सामाजिक संगठन के सचिव ई0 सुनील यादव के कहा कि मण्डल एवं जनपद/मण्डल में एण्टीकरप्शन टीम द्वारा अब तक पकड़े गये सजायाफ्ता घूसखोरों का विवरण सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित कराया जाय, जिससे घूसखोरी को हतोत्साहित किया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज श्रीवास्तव, रितेश यादव, इजसाद खान, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, सन्तोष सिंह, राजीव विश्वकर्मा, जी0एन0 सिंह, शम्भूदयाल सोनकर, शमशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।