प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक पल्हनी के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
आजमगढ़। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वाहन पर सोमवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र पल्हनी पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक पल्हनी के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने के बाद शिक्षकों ने मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि संगठन में बड़ी शक्ति है। संगठन के बदौलत ही शिक्षकों ने अपना गौरव प्राप्त किया है। उन्होने कहाकि आज सरकारें बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को समाप्त कर दिया है।
संघ के ब्लाक मंत्री संतोष कुमार राय ने कहाकि सरकार पुरानी पेंशन को खत्म करके शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। जबतक सरकार नई पेंशन को खत्म कर पुरानी पेंशन लागू नहीं करती शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। संगठन के संयुक्त जिलामंत्री अवधराज सिंह ने कहाकि शिक्षक अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार रहे। बगैर संघर्ष के सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करेगीं उन्होने कहाकि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक लड़ाई के लिए अपनी अगली रणनीति तैयार कर सरकार को चेतायेगा। धरने की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक उदयराज व संचालन देवेन्द्र तिवारी ने किया।
धरने को इन्द्रासन पांडेय, रविन्द्र यादव, विनय कुमार मिश्र, यशवंत कुमार सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कैलाश कुमार, रांधवी देवी, नम्रता पांडेय, उपेंद्र शुक्ला, जितेन्द्र कुमार यादव, अरूणेंद्र कुमार पांडेय, दिनेश सिंह जिला स्काउट मास्टर, श्रीमती कांती राय, सीमा राय सहित सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे।