जालौन : युवा नेता धीरेन्द्र सिंह शनि यादव निवासी अजनारी रोड उरई को 221 विधानसभा का प्रभारी द्वितीय नामित किया
( जालौन)13 दिसंबर। विधानसभा चुनाव 2022 की मजबूती को लेकर समाजवादी पार्टी जालौन के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने युवा नेता धीरेन्द्र सिंह शनि यादव निवासी अजनारी रोड उरई को 221 विधानसभा का प्रभारी द्वितीय नामित किया है। जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आज पार्टी कार्यालय उरई में धीरेन्द्र सिंह शनि को नियुक्त पत्र सौंपते हुए कहा कि वे विधानसभा उरई क्षेत्र में सभी बूथों पर मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएं।नव नियुक्त विधानसभा प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शनि ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ विधानसभा क्षेत्र में काम करके बूथ स्तर पर मजबूती बनानें में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।शनि ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में विधानसभा उर ई से पार्टी का विधायक जिताकर लखनऊ भेजने का काम करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, कैप्टन रमाशंकर सिंह, महेश शिरोमणि, गुलाब सिंह जाटव,शिवा चिल्ली, अंशु विश्वास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
महेश चंद्र विश्वकर्मा
जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी जालौन