आजमगढ़ 13 दिसम्बर– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में निर्वाचन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्यालयाध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष अपने-अपने कर्मचारियों का डाटा प्रारूप-2/3 पर एनआईसी के वेबसाइट पर तत्काल फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन विभागों ने एनआईसी से लागिन पासवर्ड नही लिया है, आज ही जाकर तत्काल प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि कर्मचारियों का डाटा फीडिंग प्रत्येक दशा में अतिशीघ्र फीड कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। श्री शुक्ला ने कहा कि जो भी संबंधित विभाग लागिन पासवार्ड लेने के लिए नही आ रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करें।
श्री शुक्ला ने कहा कि जिस भी कर्मचारियों का विवरण फीड किया जायेगा, उसमें उनका मूल, बेसिक/ग्रेड वेतन आदि फीड किया जायेगा। उन्होने कहा कि निर्धारित कालम में नाम, पदनाम तथा विभाग का नाम फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर आपरेटरों की संख्या बढ़ाकर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, बीएसए अतुल कुमार, डीआईओएस डॉ0 वीके शर्मा, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, खनन, सिंचाई, श्रम विभाग, बैंकों के प्रतिनिधि, जल निगम, वाणिज्य कर, स्थानीय निधि लेखा परीक्षण के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-13-12-2021—–