पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा निरंतर कानून व्यवस्था ड्यूटी में कार्यरत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्याओं के निस्तारण के लिए “पुलिसकर्मी सहायता सेल” का गठन किया है इस कार्यालय के प्रभारी के रूप में” सिटीजन चार्टर प्रकोष्ठ प्रभारी पुलिस कार्यालय आजमगढ़” को नियुक्त किया गया है। किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को समस्या/शिकायत होने पर वह अपना आवेदन “पुलिसकर्मी सहायता सेल” पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में अथवा मो0नं0 – 8933077075 पर काल/एस0एम0एस0/व्हाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध/दर्ज करा सकता है। जिसका निस्तारण ससमय किया जाएगा।