आजमगढ़ : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विहिप ने दीप जलाकर किया शहीदों को याद


आजमगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद आर्यमगढ़ द्वारा मंगलवार की शाम एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विहिप ने नगर के रैदोपुर तिराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह, महाराणा प्रताप एवं वीर शिवाजी के प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व दीप जलाकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया।
विहिप के जिला मंत्री गौरव रघुवंशी ने बताया कि देशभर में आगामी 19 नवंबर से 19 दिसम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें भारत की स्वतन्त्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों और मुगल शासकों से देश की रक्षा करने वाले वीरों को याद किया जा रहा है। आगामी 16 दिसंबर को जज्जी के मैदान में वन्दे मातरम गायन एवं विराट जनसभा का आयोजन अमृत महोत्सव आयोजन समिति आर्यमगढ़ के तत्वाधान में किया गया है। जिसमें पूरे जनपद की देशभक्त जनता को आमंत्रित किया गया है। श्री रघुवंशी ने आगे बताया कि स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हमें अपनी जड़ों से जुड़ने, स्वत्व, स्वबोध और स्वाभिमान को जागृत करने का अवसर प्रदान करता है। समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिलकर सफल बनायें और अपने पूर्वजों के महान संघर्षों का स्मरण करें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot