देवरिया: फेसबुक पर प्यार, मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई शादी..जाने क्या है पूरा माजरा

देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां फेसबुक से प्यार होने के बाद करीब 400 किमी की दूरी तय कर सीताप़ुर की एक युवती अपने पिता, भाई को लेकर प्रेमी के साथ शादी करने के लिए थाने पहुंच गई। उसने अपने मन की बात पुलिस से बताई तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक को थाने बुलाया। इसके बाद थाने में पुलिस के सामने दोनों पक्ष बैठे और पंचायत शुरू हुई। युवती शादी की जिद पर अड़ी रही। घंटों चले मान मनौव्वल के बाद युवक और उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। दोनों थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर में अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे ले लिए और दुल्हन पति के साथ विदा हो गई।
सीतापुर जनपद निवासी एक युवती की जान पहचान करीब आठ माह पहले बरहज थाना क्षेत्र के एक वार्ड निवासी एक युवक से हो गई। दोनों काफी समय तक फेसबुक के मैसेंजर से बात करते रहे। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल फोन का नंबर दे दिया। दोनों की हर रोज अक्सर बातें हुआ करती थीं। अनजाने युवक को दिल दे बैठी युवती सोमवार की सुबह अपने भाई और पिता के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी से मामले के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक को बुलाया। पुलिस के बुलाने पर युवक और उसके परिजन भी आ गए। युवती के घरवालों और युवक के परिजनों के बीच पुलिस ने पंचायत कर मामले के निपटारे के लिए कहा। युवक और उसके परिजनों को युवती पसंद आ गई और शादी करने की हामी भर दी। कुछ समय के लिए लगा कि इसके लिए मुहूर्त और अन्य दिन रखा जाए लेकिन युवक और युवती दोनों शादी के बंधन में तुरंत बंधने को तैयार हो गए। कुछ देर में थाने के बगल में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में विवाह की रस्म शुरू हो गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थाम लिया। इस शादी लेकर पूरे शहर में चर्चा होती रही। थाने के एसएसआई सुभाष पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot