

आजमगढ़। देश भर में 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक मनाये जा रहे स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद आर्यमगढ़ द्वारा मंगलवार की शाम नगर के रैदोपुर तिराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह, महाराणा प्रताप एवं वीर शिवाजी की मूर्ति पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण उपरान्त दीप जलाकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया। विहिप के जिला मंत्री गौरव रघुवंशी ने बताया कि आगामी 16 दिसम्बर को आज़मगढ़ जज्जी के मैदान में वन्दे मातरम गायन एवं विराट जनसभा का आयोजन अमृत महोत्सव आयोजन समिति आर्यमगढ़ के तत्वावधान में सुनिश्चित है जिसमें पूरे आज़मगढ़ की देशभक्त जनता को आमंत्रित किया गया है। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हमें अवसर प्रदान करता है अपनी जड़ों से जुड़कर स्वत्व, स्वबोध और स्वाभिमान को जागृत करने का अतः समाज के सभी वर्गों के लोग मिलकर इस महोत्सव को सफल बनाएं और अपने पूर्वजों के महान संघर्षों का स्मरण करें ।