आजमगढ़ : सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन


आजमगढ़ 17 दिसंबर– युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ़ में किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक से तीन तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक के रूप में डॉ0 शिल्पा त्रिपाठी, डॉ अरुण सिंह, डॉ प्रकाश श्रीवास्तव रहे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया राय, द्वितीय स्थान शुभम सिंह एवं तृतीय स्थान सुमन मौर्या ने प्राप्त कियाl प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रूपये, द्वितीय करने वाले प्रतिभागी को दो हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक हजार रूपये का पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी पीजी कॉलेज रोड सेफ्टी क्लब नोडल अधिकारी प्रांशु सिंह ने किया l जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रेमचंद यादव, जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह, पंकज सिंह,राम अवतार स्नेही,अजय मिश्रा,एन वाई वी अस्मिता, वैभव चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

———जि0सू0का0आजमगढ़-17-12-2021———-