थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मुकदमे से संबंधित दो चोर आशीष राजभर व रूपेश उर्फ कल्लू गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा दो अदद मोबाइल फोन बरामद।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17/12/21 को थाना रोहनिया पुलिस देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन व्यक्ति करते हुए यातायात सुचारू रूप से चलाने हेतु अखरी बाईपास पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि साहब जो मोबाईल अमराखैरा से चोरी हुई थी, उसका चोर आशीष राजभर अपने साथी रूपेश उर्फ कल्लू के साथ पिकप से मण्डुवाडीह से अखरी बाईपास की तरफ आ रहे हैं, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। उक्त सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस टीम सूचना से अवगत होते हुए पिकप के आने का इंतजार करने लगी, थोड़ी ही देर में एक सफेद पिकप चितईपुर से आती हुई दिखाई दी । पिकप के नजदीक आने पर रोकने का इशारा किया गया तो भागने लगे । अन्य गाड़ियो की मदद से घेराबंदी कर मौके से आशीष राजभर व रूपेश उर्फ कल्लू को पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे से एक अदद नाजायाज तमन्चा .315 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस तथा दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.आशीष राजभर पुत्र मुनीब राजभर, निवासी शिवदासपुर सिन्धरीया पोखरी, थाना- मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 25 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग 1- मु0अ0सं0 396/21 धारा 379/411 भादवि 2- मु0अ0सं0 540/2021 धारा 3/25 A Act, 3- मु0अ0सं0 541/2021 धारा 411 भादवि
2.रूपेश उर्फ कल्लू पुत्र शिव कुमार, निवासी शिवदासपुर सिन्धरीया पोखरी थाना-मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 24 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग 1-मु0अ0सं0 396/21 धारा 379/411 भादवि
बरामदगी-
1.आशीष राजभर उपरोक्त के पास से बरामद- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज, एक अदद मोबाईल ओप्पो कम्पनी ।
2.रूपेश उर्फ कल्लू के पास से बरामद एक अदद मोबाईल वीवो कम्पनी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.प्र0नि0 विमल कुमार मिश्र थाना रोहनियां वाराणसी
2.उ0नि0 संतोष कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनियां वाराणसी
3.उ0नि0 कमलभूषण राय थाना रोहनियां वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।