लखनऊ। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि इससे मुंगेरीलाल के हसीन सपने की लोकोक्ति चरितार्थ होती जान पड़ती है। उन्हें बताना चाहिए कि अगर गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास बसपा सरकार में हुआ था तो उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में उसे कितना आगे बढ़ाया। जिस तरह से तत्कालीन सीएम मायावती ने हवा में शिलान्यास किया, उसी तरह से कहीं अखिलेश ने भी हवा में तो इसे नहीं बनवा दिया।
महाना ने कहा कि पहले अखिलेश यादव योगी सरकार के हर कार्य को अपना बता रहे थे। अब वह अपनी कपोल कल्पना और दिवास्वप्नों में अपनी बुआ (मायावती) को शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की दूरदृष्टि का परिणाम है। महाना ने यह भी कहा कि ग्ंागा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बारे में अखिलेश यादव का जो बयान है, वह एकदम बचकाना है। अखिलेश यादव किस गंगा एक्सप्रेस-वे की बात कर रहें, वो समझ से परे है। उनको बताना चाहिए कि मायावती ने कौन से गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, वो कहां था और उसका रेखांकन कहां हुआ। जमीन का आवंटन कहां हुआ था और फंड कब आवंटित हुआ था।
महाना ने कहा कि अखिलेश यादव गलत बयान देकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। अखिलेश यादव जिस गंगा एक्सप्रेस-वे के बारे में बात कर रहे हैं, उनको बताना चाहिए कि उन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में उस एक्सप्रेस-वे के लिए क्या काम किया। अब जनता गुमराह होने वाली नहीं है। प्रदेश में भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में दुबारा सरकार बनाएगी।