थाना चन्दवक पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी करने के सामान बरामद
श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.12.2021 को थानाध्यक्ष चन्दवक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा बिती रात्रि में गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय दो अभियुक्तों 1. अजीत उर्फ गोरख कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर 2. सचिन यादव पुत्र रम्मन यादव निवासी मझली थाना चन्दवक जौनपुर को लोहराखोर पुल के पास खाली व क्षतिग्रस्त कमरा से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त करने वाले उपकरण सरीया (लोहे का टुकड़ा),एक चाभी का गुच्छा,पिलाश, पेचकस बरामद किया गया । गिरफ्तरी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 284/21 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. अजीत उर्फ गोरख कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर
2. सचिन यादव पुत्र रम्मन यादव निवासी मझली थाना चन्दवक जौनपुर
बरामदगी –
1. सरीया लोहे का टुकड़ा ।
2. एक अदद चाभी का गुच्छा ।
3. पिलाश ।
4. पेचकस ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- उ0नि0 श्री विभुति नरायण राय थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
2- हे0का0 छोटे सिह, थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
3- हे0का0 पंचम सोनकर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।