आजमगढ़ : जन किसान कल्याण समिति ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर किया बैठक

आजमगढ़। जन किसान कल्याण समिति उत्तर प्रदेश जनपद इकाई की बैठक शनिवार को कुंवर सिंह उद्यान में सम्पन्न हुई। जिसमें गांव की खस्ताहाल सड़कें, किसानों की गिरती आय, खाद्य बीज की किल्लत सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहाकि किसानों की मांगों को लेकर कई बार सरकार को 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। भविष्य में समिति आंदोलन की अगली रणनीति तैयार करेगा।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहाकि आज प्रदेश का किसान गलत बिजली बिल, खाद्य की किल्लत की समस्या झेल रहा है। राजनीति करने वाले जाति धर्म की राजनीति कर सत्ता के शिखर पर तो पहुंच जाते है लेकिन किसानों की सुधि नहीं लेते। उन्होने कहाकि पार्टियां कोई भी हो मंहगाई कम करने की बात करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद मंहगाई पर लगाम नहीं लगा पाते। एक तरफ सरकार नशा उन्मूलन पर धन खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों, मजदूरों की बदहाली के लिए शराब की बिक्री कराती है। लोगों को विधवा, विकलांग पेंशन समय से नहीं मिल रहा है। महामंत्री छोटे लाल व रूपचन्द मौर्या ने कहाकि दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी समान रूप से शिक्षा नहीं हो पा रही है। मनोज यादव व बाला यादव ने कहाकि सरकार अगर गांव, न्याय पंचायत स्तर पर मिल फैक्ट्री का निर्माण कराये तो बेरोजगारी काफी हद तक कम हो जायेगी। अंत में संरक्षक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने कहाकि संगठन विधानसभा चुनाव पर नजर रखेगा और कृपाशंकर पाठक को आटो रिक्शा, ईरिक्शा चालक समिति एवं जन किसान कल्याण समिति द्वारा संयुक्त प्रत्याशी घोषित करेगा।
बैठक में रामअवध यादव, शेषनाथ यादव, मनोज यादव, जयप्रकाश, ओमप्रकाश यादव, बालचंद, विरेन्द्र यादव, कैलाश यादव, गोवर्धन राम, रामसमुझ राम, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता,     विन्ध्याचल आदि मौजूद रहे।