अमेठी : योगी और मोदी जनता का ध्यान भटकाने में माहिर हैं – राहुल गाँधी

अमेठी। जिले में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के सामने दो सबसे बड़े सवाल बेरोजगारी तथा महंगाई पर ना तो मुख्यमंत्री बोलते हैं और ना ही देश के प्रधानमंत्री। कभी मोदी गंगा नदी में स्नान करेंगे तो कभी केदारनाथ चले जाएंगे। नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ध्यान भटकाने का काम करते हैं। आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुुस्तान की 10 किमी जमीन छीन ली है, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।
शुक्रवार को राहुल गांधी 2019 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव हारने के लम्बे समय बाद अमेठी पहुंचे तो अपनापन जता दिया। कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और उसने मुझे कहा कि आप लखनऊ चलो मीटिंग करनी है। इसके बाद मैंने बहन से कहा कि लखनऊ के कार्यक्रम में जाने से पहले मैं अपने घर अमेठी जाना चाहता हूं। मैंने उनके अनुरोध पर कहा कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा पदयात्रा मैं लखनऊ से नहीं अपने घर अमेठी से शुरू करूंगा। अमेठी मेरा घर है। यहां तो मेरे परिवार के लोग रहते हैं। मेरे व अमेठी के पारिवारिक रिश्ते हैं। इसे तो कोई और कभी भी तोड़ नहीं सकता है।
उन्होंने कहा कि अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है। सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। लोगों के दिलों में आज भी पहले सी जगह है। आज भी अन्याय के खिलाफ एक हैं। यहां पर मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग यहां मुझे मुझे सुनने आए इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। मैं तो 2004 में राजनीति में आया और पहला चुनाव मैं यहां लड़ा था। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया। आपके बीच में रहकर काम करना सीखा हूं। आपने मुझे राजनीति का रास्ता दिखाया। मेरे साथ आप इस रास्ते पर हमेशा चले इसलिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।