आजमगढ़ : गाड़ी छोड़ने के लिए थानेदार पर एसपी का नंबर हैक कर दबाव बनाने वाला वाला अभियुक्त गिरफ्तार


आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक का फोन नंबर हैक करके थानेदार पर गाड़ी छोड़ने के लिए दबाव बनाने और रौब झाड़ने वाला को रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
अहरौला कस्बा निवासी प्रदीप सोनी ने थाने पर तहरीर दी थी कि अमित मोहन तिवारी निवासी करनपुर ने उससे जमीन दिलाने के नाम पर पैसा लिया था। उसने जमीन नहीं दिलाया तो धन की वापसी का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। उससे दोबारा पैसा मांगा गया तो धमकी देने लगा। अहरौला पुलिस ने अमित मोहन की कार सीज कर ली। इसके बाद से अमित मोहन विभिन्न नंबरों से फोन कर गाड़ी छोड़ने के लिए थानेदार को धमकाता रहा। आखिर में उसने एसपी के सीयूजी नंबर से फोन करके धमकी दी। शक होने पर एसओ ने एसपी के प्राइवेट नंबर पर इसकी तस्दीक की तो पता चला कि काल फर्जी थी। एसपी के कहने पर पुलिस ने इसका मुकदमा दर्ज किया और रविवार को अहरौला पुलिस ने अमित मोहन को मड़ना पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।