आजमगढ़: शैदा सहित्य मंडल के तत्वावधान में रविवार की देरशाम कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

आजमगढ़। शैदा सहित्य मंडल के तत्वावधान में रविवार की देरशाम कवि सम्मेलन का आयोजन शहर के जोधीपुरा स्थित दी आयरिश स्कूल में हुआ। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं से समां बाधी। श्रोताओं ने देररात कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाया। कवि शैलेन्द्र मोहन राय अटपट ने जब छोड़े तनिको उधारी हो रामा, सबला ह नारी सुनाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद   विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने एक ही बेटा है वह लेकिन चला गया परदेस, बहुत अकेलेपन में जीवन जीना है अब शेष सुनाया तो अजय कुमार गुप्ता ने मैं एक नदी धार तुम मेरे ओ, जीवन साथी मेरे मैं एक नाव भंवर जगजीवन तुम पतवार प्रिय मेरे सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा कवि लाल बहादुर चौरसिया, रूद्रनाथ चौबे रूद्र, शशांक यादव, आदित्य आजमी, अजय कुमार पांडेय, महेन्द्र कुमार मृदुल, जयहिंद सिंह हिंद, राजकुमार आर्शिवाद, अजय कुमार गुप्ता अज्जू, बैजनाथ गंवार, आलोक राय, स्नेहलता राय, देवेन्द्र नाथ तिवारी देव, शशिभूषण प्रशांत व हरिहर पाठक की कविताओं ने श्रोताओं को देररात तक रोके रखा। अध्यक्षता शशिभूषण प्रशांत व संचालन विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करूण ने किया। अंत में स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार खेतान ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।