आजमगढ़ : जनपद में “गुरुप्रसाद” गैंग के नाम से जुड़े सदस्यों की सूचि देखें ….

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ की आख्या के आधार पर अभियुक्त गुरु प्रसाद उर्फ बेचू राय पुत्र कल्पनाथ राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ के एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक भौतिक व अनुचित लाभ के लिए अपराध कार्य कर रहा है, इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु इस गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (अपराधिक माफिया गैंग) किया गया है। यह गैंग “गुरुप्रसाद” गैंग के नाम से जाना जाएगा। इसका कोड नंबर डी-79 होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-

1. चंदन राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़
2. कृष्णा राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर, आजमगढ़
3. कौशल किशोर राय पुत्र गुरुप्रसाद राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़
4. अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृष्ण कृपा शंकर राय सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़
5. पंकज मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़
6. चंद्रशेखर उर्फ घूरहू सरोज पुत्र बटोही सरोज सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़
7. राजेंद्र प्रजापति पुत्र चौधरी प्रजापति सा0 अमौड़ा थाना गंभीरपुर आजमगढ़
8. दीपक उर्फ उपेंद्र राय पुत्र जगतनारायण राय सा0 राजेपुर पसिका थाना बरदह, आजमगढ़
9. योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद सिंह साकिन बड़ेरा थाना केराकत जौनपुर

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot