आजमगढ़ : अतरौलिया पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त गड़ासा बरामद
दिनांक 19.12.2021 को वादी अजय प्रजापति पुत्र मनोज प्रजापति निवासी भदेवा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र कोमल उम्र 19 वर्ष ग्राम सघनपट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ हा0मु0 ग्राम डडवापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ने दिनांक 19.12.2021 को समय करीब शाम 07.30 बजे मेरे चचेरे भाई को जान से मारने की नीयत से गर्दन पर गड़ासा से वार कर घायल कर दिया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 228/21 धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 21.12.2021 को उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव मय हमराह का0 रामाशीष प्रजापति के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र कोमल ग्राम सघनपट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ हा0मु0 ग्राम डडवापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को तेजापुर मोड़ पेडुका बाबा स्थान से समय 09.50 बजे पकड़ लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त गड़ासा को उसके साथ लिए बैग में से बरामद कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 228/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अतरौलिया आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त–
सौरभ कुमार पुत्र कोमल उम्र 19 वर्ष ग्राम सघनपट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ हा0मु0 ग्राम डडवापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
बरामदगी –
एक अदद गड़ासा/बैग
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव
2. का0 रामाशीष प्रजापति थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़