आजमगढ़ : डीएम के नेतृत्व में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/आरसेटी/ऋण जमानुपात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ 21 दिसम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/आरसेटी/ऋण जमानुपात निगरानी समिति सितम्बर 2021 (तिमाही) की बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा के दौरान 30 सितम्बर 2021 को बैंकों से संबंधित सीडी रेसियो 23.23 प्रतिशत पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त बैंकों के बैंकों मैनेजरों/प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीडी रेसियो को 40 प्रतिशत तक बढ़ायें एवं हाउसिंग लोन, शिक्षा ऋण, मुद्रा ऋण प्राथमिकता के साथ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध करायें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में एलडीएम यूबीआई ने समस्त बैंकों के बैंक समन्वयकों से कहा कि किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा का लाभ दें, जो किसान अपनी फसल का बीमा नही कराना चाहता, उन किसानों से 24 दिसम्बर 2021 तक लिखित सहमती प्राप्त किया जाना है, उसके बाद 25 दिसम्बर से खाताधारकों के खाते में फसल बीमा की प्रीमियम को डेबिट करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूकता के लिए जिला कृषि अधिकारी एवं उद्यान अधिकारी से समन्वय स्थापित कर किसानों के साथ बैठक कराते हुए फसल बीमा के बारे में किसानों को जागरूक करें।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत सितम्बर 2021 तक कुल लक्ष्य 133425 के सापेक्ष 49260 किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किये गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बैंक मैनेजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के सहयोग से 15 नवम्बर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खण्डों पर अपरान्ह 2ः30 बजे से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, उन कैम्पों में डिस्ट्रीक्ट कोआर्डिनेटर के माध्यम से प्रत्येक ब्लाकों से फार्म लेकर 15 दिन के अन्दर उसे स्वीकृत एवं वितरित कराना सुनिश्चित करें।
उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य 2850 के सापेक्ष सितम्बर 2021 तक प्रेषित कुल 758 आवेदन पत्रों में से 120 आवेदन पत्र स्वीकृत हैं, जबकि 589 आवेदन पत्र अभी भी लम्बित हैं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 110 पत्रावली लम्बित हैं, ओडीओपी योजनान्तर्गत 39 पत्रावली लम्बित हैं एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 93 पत्रावली लम्बित हैं तथा दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित बैंकों में 931 पत्रावली लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि इस माह के अन्त तक समस्त लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजनान्तर्गत जिन्होने पहला ऋण समय से चुका दिया है और वे वेण्डर जो अब 20 हजार ऋण के लिए पात्र हैं, उन सभी वेण्डरों को समन्वयकों के माध्यम से चिन्हित करते हुए 20 हजार रू0 का ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के मैनेजरों/प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी योजनाओं से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर उनके निस्तारण की प्रक्रिया पूर्ण करायें।
इस अवसर पर जिला अग्रणी अधिकारी आरबीआई शिव सिंह, डीडीएम नाबार्ड मु0 आरिफ खान, उप क्षेत्र प्रमुख यूबीआई अभिषेक कुमार, एलडीएम यूबीआई मिथिलेश कुमार, समस्त बैंकों के मैनेजर/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-21-12-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot