आजमगढ़: उ0प्र0 राज्य के जन्म-मृत्यु पंजीयन स्तर में सुधार लाने हेतु एडीएम ने दिया निर्देश

आजमगढ़ 22 दिसम्बर– जिला जनगणना अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह ने अवगत कराया है कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने एवं उ0प्र0 राज्य के जन्म-मृत्यु पंजीयन स्तर में सुधार लाते हुये वर्ष 2024 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि उ0प्र0 शासन की अधिसूचना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी/लेखपाल प्राइमरी स्कूल के प्राध्यापक अथवा प्रभारी (इंचार्ज अध्यापक) को रजिस्ट्रार नामित करते हुये निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जायेगी एवं रजिस्ट्रार के कार्यालय का स्थान (पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, बहु उद्देशीय सरकारी भवन) चिहिन्त किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने नगर क्षेत्र में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर बैठक कर अपने अधिकार की ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी/लेखपाल/प्राइमरी स्कूल के अध्यापक अथवा प्राइमरी (इंचार्ज) अध्यापक में से किसी एक प्राधिकारी को नामित करें तथा इनके कार्यालय का स्थान चिहिन्त कर विकास खण्डवार सूची जिला जनगणना अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के कार्यालय में दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक उपलब्ध करा दें तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन स्तर में सुधार लाते हुये वर्ष 2024 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें और कृत कार्यवाही से अवगत करायें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-22-12-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot