आजमगढ़ : भारत सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किये जाने का दिया गया निर्देश
आजमगढ़ 22 दिसम्बर– अपर जिलाधिकारी भू0रा0 ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तहसील सदर, मेंहनगर, लालगंज, निजामाबाद व बूढ़नपुर के लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिनांक- 23 दिसम्बर 2021 को 13.00 बजे से 14ः35 मिनट तक प्रमाण पत्र वितरित किये जाने का निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक तहसील का कम से कम 5 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जायेगा तथा साथ ही उक्त निर्धारित तिथि- 23 दिसम्बर 2021 को ही तहसील स्तर पर गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार द्वारा भी लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी भू0रा0 ने उप जिलाधिकारी सदर, मेंहनगर, लालगंज, निजामाबाद व बूढ़नपुर को निर्देश दिये हैं कि उपरोक्तानुसार आवश्यक प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए घरौनी वितरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त घरौनियों के वितरण के कार्यक्रमों की फोटोग्राफ राजस्व परिषद के अनुभाग-9 की ई-मेल sec9bor@gmail.com पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-22-12-2021—–