आजमगढ़ : कार्य सरकार में अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर एसपी का चला चाबुक
कार्य सरकार में अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर निरीक्षक ना0पु0 (पीएनओ 012760738) धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय क्राइम ब्रान्च व उ0नि0 ना0पु0 (पीएनओ 940892055) कन्हैया लाल मौर्य थाना बिलरियागंज को निलम्बन कर विभागीय जांच के आदेश
1. थाना प्रभारी फूलपुर आजमगढ़ के पद पर नियुक्ति के दौरान निरीक्षक ना0पु0 धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दिनांक 19.12.2021 को समय 11.00 बजे थाना क्षेत्र में मनबढ़ों द्वारा युवक के साथ गम्भीर मार पीट किये जाने की सूचना पर मजरूब का मेडिकल न कराने, अभियोग पंजीकृत न करने तथा एक अभियुक्त को मात्र 151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर अभियुक्तगण को लाभ पहुँचाना।
2. उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य द्वारा थाना बिलरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-194/21 धारा 323,504,506,427 भादवि की विवेचना में पीड़िता के 161 सीआरपीसी के बयान एवं वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद 354 बी भादवि का समावेश न करने, पीड़िता का 164 सीआरपीसी का बयान दर्ज न कराने, 02 अभियुक्तों की नामजदगी सरसरी तौर पर विवेचना कर गलत कर देना।
उपरोक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा निलम्बन कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया ।