शिनेका में एकदिवसीय कौमी इजलास 26 को, तैयारियों पर हुई मंत्रणा

आजमगढ़। नेशनल कोआरर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले एक बैठक का आयोजन बुधवार को बदरका स्थित आवास पर किया गया। जिसमे आगामी 26 दिसंबर 2021को शिब्ली पीजी कॉलेज में होने वाले एक दिवसीय कौमी इजलास के आयोजन पर मंत्रणा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सह संयोजक मिर्जा बरकतउल्लाह बेग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है लेकिन आज भी मुस्लिम वर्ग को लगातार सियासी पार्टियों द्वारा छले जाने का क्रम जारी है। हमें इस पर अब गंभीर होना पड़ेगा ताकि 20 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं के सामने किसी तरह की कोई असंमजस की स्थिति न रहे। हमारे वोटों को छलकर नेता आज आसमान पर पहुंच गए लेकिन हमारा तबका आज भी संविधान में प्रदत्त अधिकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। न ही राजनीतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक स्तर पर ही हमारा उत्थान किया गया। आज भी हम वहीं खड़े है जहां से हमारे समाज ने शुरूआत की है। लेकिन अब ऐसे राजनीति करने वाले लोगों को सबक सिखाने का समय है। अब हम आगे अपने कंधों का  दुरूपयोग नहीं होने देंगे।  इसीलिए उक्त सेमिनार आयोजित कर अपने हक-हकूक पर खुली चर्चा की जाएगी ताकि आगामी पीढ़ियों को इस दंश से बाहर निकाला जा सकें। इसकी शुरूआत आज ही करनी बेहद जरूरी हो चुकी है।
आगे बरकतउल्लाह बेग ने अपील किया कि 26 दिसंबर 2021 प्रातः 10ः00 बजे से शिनेका में एक दिवसीय कौमी इजलास में भारी संख्या में पहुंचकर उत्तर प्रदेश एवं देश के अनेक प्रांतों से समाज की नुमाइंदी करने वाले वक्ताओं को सुनें और कार्यक्रम को सफल बनावे। उन्होंने बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डा आजम बेग और समारोह संयोजक अखलाक आजमी 24 दिसंबर सुबह 11 बजे आजमगढ़ पहुंच रहे हैं जहां वह इजलास की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
बैठक में रियाजुल हसन, नजम शमीम, संदीप कपूर, जावेद अहमद, मसूद अहमद, तारिक ख्वाजा, नदीम बारी, अफजल अहमद, अरशद अहमद आदि मौजूद रहे।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot