भदोही : पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का किया गया वार्षिक निरीक्षण

-निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालयों/शाखाओं व परिसर का किया गया भ्रमण
-उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को सम्बन्धित कार्यों के निष्पादन व कार्यालयों की साफ सफाई हेतु दिए गए सख्त दिशा-निर्देश

आज दिनांक 23.12.2021 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर श्री रामकृष्ण भारद्वाज महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय पर मौजूद सलामी गार्द से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई तत्पश्चात कार्यालय के समस्त शाखाओं पेशी, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कार्यालय, अपराध शाखा, आइजीआरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप एवं अन्य शाखा कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को सख्त दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालको के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने, AHTU शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा प्रधान लिपिक को पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के क्रम में जनपद के माननीय विधायकगण व जिलाध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot