आजमगढ़ : जानें कहाँ कहाँ होगा पं0 दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य/शिविर/मेला का आयोजन, सीएमओ ने दी जानकारी

आजमगढ़ 23 दिसम्बर– मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विरेन्द्र सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 29 दिसम्बर 2021, दिन बुधवार को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 तक जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड फूलपुर के ग्राम पंचायत खनजहाँपुर में पं0 दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य/शिविर/मेला (मण्डल स्तर पर) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के पशु पालकों को निःशुल्क सेवाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य/शिविर/मेले में बीमार पशुओं की चिकित्सा एवं दवा वितरण, बांझपन चिकित्सा एवं दवा वितरण, लघु शल्य चिकित्सा, कृमिनाशक दवा वितरण, पशु बधियाकरण, पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में टैगिंग, स्वस्थ पशुओं का बीमा (अनुदानित प्रीमियम की धनराशि जमा करने पर) तथा किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि आयोजित होने वाले शिविर/मेला में जनपद के पशु पालक अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं को लाकर आयोजित होने वाली विभागीय क्रियाकलापों/योजनाओं का निःशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot